Saturday, January 4, 2025

संभल : सपा का प्रतिनिधिमंडल करेगा मृतकों के परिजनों से मुलाकात, 5 लाख रुपए की सहायता भी दी जाएगी

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। समाजवादी पार्टी का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को संभल में जाकर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेगा और उन्हें 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के साथ संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क समेत पांच सांसद और 4 विधायक डेलिगेशन में शामिल रहेंगे। इस बारे में पार्टी के जिला अध्यक्ष जिला असगर ने विस्तृत जानकारी दी।

जिला अध्यक्ष अली असगर ने बताया कि हमारा प्रतिनिधिमंडल पहले भी यहां आने वाला था। लेकिन, तब प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिली थी। यहां पर 24 नवंबर को शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में पांच लोग मारे गए थे। उनके परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया था। अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलान किया था। हमारा डेलिगेशन पहले भी यहां आने वाला था। लेकिन, प्रशासन ने किसी कारणवश नहीं आने दिया। अब हमने 30 दिसंबर को संभल आने का फैसला किया। हम हिंसा में मारे गए मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और उन्हें पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे इस प्रतिनिधिमंडल में दो नेता प्रतिपक्ष भी शामिल हैं। जिसमें एक विधानसभा और दूसरे विधान परिषद के हैं। इसके अलावा, मुजफ्फरनगर, संभल और कैराना के सांसद भी इस प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होंगे। इसके अलावा, कई अन्य लोग हमारे भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि पहले यह चर्चा थी कि अखिलेश यादव भी हिंसा में मारे गए पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। लेकिन, इससे पहले जिस तरह से प्रशासन ने हमारे डेलिगेशन को आने से मना कर दिया। ऐसे में अब यह लोग अखिलेश यादव को कैसे आने देंगे, लेकिन मैं बात कह देना चाहता हूं कि उन्हें जैसे ही मौका मिलेगा, वह यहां पर जरूर आएंगे।

यह भी पढ़े: भाजपा दिल्ली चुनाव में इतिहास रचेगी, केजरीवाल की जमानत जब्त होगी : प्रवेश वर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles