Sunday, December 22, 2024

छत्तीसगढ़ के बालोद में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रविवार को देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत गई। वहीं, 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए राजनांदगांव अस्पताल रेफर किया गया।

बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने एसयूवी को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्ली राजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई। मृतकों में एक बच्चा, 1 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने कड़ी मशक्कत कर घायलों को कार से बाहर निकाला।

हादसे की सूचना के बाद एंबुलेंस घायलों को डौंडी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर गई, जहां सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल सभी घायलों की हालत नाजुक है। सभी मृतकों और घायलों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

एएसपी अशोक जोशी ने बताया कि हादसे के घायल सभी लोगों को इलाज के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने विजय दिवस पर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles