तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेश की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के क्रम में शनिवार को वह लखीसराय पहुंचे।
यहां उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने रोजगार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली बिल जैसे विभिन्न मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा।
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पूरी तरह बेकार हो चुके हैं और शासन में उनकी कोई पकड़ नहीं रही। उन्होंने जोर देकर कहा कि विधानसभा और विधान परिषद में उनके संवादहीनता का रवैया इसे साबित भी करता है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में लोगों को सबसे महंगी बिजली दी जा रही है।
तेजस्वी ने वादा करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद प्रति महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी उनकी पार्टी बिहारवासियों के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए संघर्ष करेगी।
उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार को हमलोग जनता की समस्या दूर करने के लिए मजबूर करेंगे।
शिक्षकों के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरते हुए तेजस्वी ने कहा कि राजद लगातार उनके हक के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्या को लेकर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में कोई परीक्षा सही ढंग से नहीं हो पा रही है। हमारी 17 महीने की सरकार में पांच लाख लोगों को नौकरियां दी गई और नियोजित शिक्षकों को नियमित किया गया।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है : तेजस्वी यादव