Thursday, November 28, 2024

बांग्लादेश में मंदिरों को बताया जा रहा आतंकवादी गढ़, सनातनियों के जागने का वक्त: देवकीनंदन ठाकुर

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की बांग्लादेश में गिरफ्तारी को लेकर प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने हिंदुओं से जागने की अपील की है।

उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा, “मैं सनातनी भाइयों का ध्यान बांग्लादेश घटना की ओर आकर्षित करना चाहूंगा। जिस इस्कॉन के पुजारी ने हिंदुओं की रक्षा और सुरक्षा के लिए एकजुट होने की अपील की, उस व्यक्ति को उठाकर जेल में डाल दिया गया। कोर्ट में भी बेल नहीं मिली। बांग्लादेश में मंदिरों को, इस्कॉन को आतंकवादी गढ़ बताया जा रहा है। वहां के जो हिंदू आवाज उठा रहे है, उनके ऊपर लाठियां बरसाई जा रही है। उन्हें मारा-पीटा जा रहा है। हिंदुओं के व्यापार पर आक्रमण किया जा रहा है।”

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी सनातनियों के जागने का वक्त है। सनातन बोर्ड की मांग हम इसलिए कर रहे हैं। सनातनियों को बचाने के लिए कुछ लोग अगर आगे न आए तो कम से कम हम अपने आपको, अपने परिवारों को बचाने में सक्षम हों। अपने पूजा-पद्धति, अपने मठ-मंदिर, अपनी गौ माता, अपनी बहन बेटियां को हम बचाने में सक्षम हों। आप आगे बढ़िए, आवाज उठाइए और हिन्दुओं की सुरक्षा कीजिए। बांग्लादेश जैसा हाल भारत में न हो सके, इसके लिए हमें आगे आना ही होगा।

उन्होंने आगे कहा कि अगर आप आज रुकेंगे और कल से करेंगे तो आप एक दिन देर कर देंगे। यह आपको सोचना है कि मेरी यह बात से आप सहमत हैं अथवा नहीं है। अगर सहमत हैं तो सनातन बोर्ड, कृष्ण भूमि मंदिर के निर्माण में आप हमारा सहयोग कीजिए और हमारे कदम से कदम मिलाइए। भारत को सुरक्षित करने के लिए मेरा साथ कदमताल कीजिए।

विहिप ने कहा कि हम इस्कॉन के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की रिहाई की मांग करते हैं और बांग्लादेश सरकार से किसी भी हिंदू नेता, हिंदू पुजारी या धार्मिक गुरु को बिना किसी कारण के गिरफ्तार करने की मानसिकता से बचने की अपेक्षा करते हैं।

यह भी पढ़े: हिंदुओं पर हमले को लेकर बांग्लादेश सरकार बनी हुई है मूकदर्शक : एसपी वेद

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles