तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के मुजफ्फरपुर के अलग-अलग इलाकों से गुरुवार को कम से कम पांच शव बरामद किए गए।
पांच मृतकों में एक असम के गुवाहाटी के व्यवसायी कृष्ण कमल महानता भी शामिल हैं, जिनका शव बाद में मुशहरी थाना क्षेत्र के राजवाड़ा में बूढ़ी गंडक नदी में पाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महानता अपने व्यवसाय में भारी घाटे और पैसे की कमी के कारण काफी तनाव में चल रहे थे। उनके बेटे ने बताया कि इस तनाव की वजह से उनका व्यवहार भी बदला नजर आ रहा था। वह अक्सर अजीब व्यवहार किया करते थे। साथ ही वह मुजफ्फरपुर में रहने की इच्छा भी जाहिर करते थे।
मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि, पुलिस ने किसी साजिश की आशंका को दूर करने और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।”
इसके अलावा गुरुवार की सुबह सड़क किनारे खून के धब्बों के साथ एक युवक का शव मिला। घटना सदर थाना क्षेत्र के दिघरा मोहल्ले की है। एसडीपीओ टाउन-2 विनीता के नेतृत्व में पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे सड़क दुर्घटना बताया है, लेकिन स्थानीय लोगों को हत्या का संदेह है। मृतक के शव को अस्पताल भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।
तीसरी घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोरसंडी गांव में हुई, जहां पुलिस को बूढ़ी गंडक नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों को इस मामले में हत्या की आशंका है।
चौथी घटना साहिबगंज थाना क्षेत्र के तिरहुत तटबंध पर घटी जहां एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।
पांचवीं घटना सकरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंघोन मिश्रौलिया गांव में हुई, जहां एक अधेड़ व्यक्ति को ट्रक से फेंक दिया गया और सड़क किनारे उसका शव मिला। पुलिस को संदेह है कि वह व्यक्ति कोई व्यवसायी हो सकता है। एसआई अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
जिले के एसपी देहात विद्यासागर ने कहा, “सभी शवों को एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हम सभी घटनाओं की गहन जांच कर रहे हैं, मामले की जांच कई पहलुओं से की जाएगी।”