Friday, November 15, 2024

मोतिहारी : पुलिस पर हमला करने वाले 12 लोग गिरफ्तार

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली) बिहार के मोतिहारी में पुलिस पर हमला करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।

वहीं, इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से इस मामले के संबंध में पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद जो जानकारी प्रकाश में आएगी, उसके आधार पर आगे की जांच की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

इसके साथ ही पुलिस ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इस तरह के कृत्य में शामिल आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

बता दें कि शनिवार (9 नवंबर) को बिहार के मोतिहारी जिले में कुछ लोगों ने दरोगा और पुलिसकर्मियों को घेर कर लिया था। बचाव में भीड़ से घिरे दरोगा ने हवाई फायरिंग की थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

यह घटना मोतिहारी के डुमरिया घाट थाने क्षेत्र में स्थित रामपुरवा गांव की है। दरअसल, एक हादसे में गांव के तीन लोग घायल हो गए थे। इसके बाद गुस्से में ग्रामीणों ने ड्राइवर और उसके पिकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया था। सूचना मिलने पर बंधक को मुक्त कराने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस टीम रामपुरवा गांव पहुंची। इसी दौरान लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और उसे पलटने की कोशिश की। इस दौरान, पुलिस जैसे-तैसे अपनी गाड़ी लेकर वहां से रवाना हो गई। लेकिन, दरोगा और दो अन्य पुलिसकर्मियों को लोगों ने घेर लिया।

इस घटना पर एसपी ने दो टूक कहा था कि इस प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था का मजाक बनाने की हिम्मत न जुटा सके।

यह भी पढ़े: संयुक्त राष्ट्र में सुधांशु त्रिवेदी ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, – जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles