Monday, November 25, 2024

बिहार : आईडीबीआई बैंक से लूटे गए नौ लाख रुपये बरामद, हथियार के साथ पांच गिरफ्तार

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को आईडीबीआई बैंक में धावा बोलकर 19 लाख रुपये लूट मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने लूट के नौ लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से लूट के नौ लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से पुलिस ने टीम का गठन कर तत्काल छापेमारी शुरू कर दी थी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मधुबनी जिला निवासी रमेश चौधरी, सोनपुर निवासी देवानंद राय, धीरज कुमार, चुन्नू कुमार और गोलू कुमार के रूप में की गई है। रमेश के पास से एक लाख रुपये तथा देवानन्द के पास से 8.31 लाख रुपये बरामद किए गए। धीरज, गोलू और चुन्नू के पास से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से एक अपाची मोटरसाइकिल, एक स्विफ्ट कार, छह मोबाइल फोन और घटना के समय अपराधकर्मियों द्वारा पहना गया नकाब भी जब्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को सोनपुर के गोला बाजार स्थित आईडीबीआई बैंक की शाखा में अपराधियों ने धावा बोलकर 19 लाख रुपये से अधिक की राशि लूट ली थी। बैंक के कैश काउंटर से 17 लाख 25 हजार और दो लाख 50 हजार रुपये ग्राहक से लूटे गए थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी थी। टेक्नोलॉजी की मदद से पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था।

बता दें कि बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles