Tuesday, November 26, 2024

मानसून के तेज होने से बिहार में मंडराया बाढ़ का खतरा, रेड अलर्ट जारी

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार में मानसून इस कदर मेहरबान हो गया है कि नदियां उफान पर हैं और अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के लोगों के लिए अलर्ट जारी करते हुए गुरुवार को भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. बिहार में 11 जुलाई यानी कि गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी और अत्यंत भारी बारिश की संभवाना जताई गई है.
इसके साथ ही 12 जुलाई को बिहार के अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. बिहार में 1 जून से 10 जुलाई तक 238.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
बिहार में 11 जुलाई के मौसम की बात करें तो पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में अधिकांश स्थानों पर वर्षा की संभावना है.
पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, किशनगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण और शिवहर में रेड अलर्ट जारी करते हुए बताया गया है कि एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles