तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्र किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। दूसरे चरण में 93.96 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 9322 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को राज्य के पांच संसदीय क्षेत्र में मतदान का कार्य शांतिपूर्वक चल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। 11 बजे तक सबसे ज्यादा पूर्णिया में 25.90 प्रतिशत, कटिहार में 22.65 प्रतिशत, किशनगंज में 21.94 प्रतिशत, भागलपुर में 19.27 प्रतिशत तथा सबसे कम बांका में 18.75 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। मतदान स्थल पर गर्मी को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है। अत्यधिक गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद भी मतदाता घरों से निकल रहे हैं। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। कई स्थानों पर कतारों में महिलाओं की संख्या अधिक है।
इस चरण में कुल 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। सबसे ज्यादा 12-12 प्रत्याशी भागलपुर और किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में हैं जबकि बांका में 10, कटिहार में नौ और पूर्णिया में सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।