Tuesday, May 13, 2025

नीतीश के पाला बदलने के सवाल पर उनके ही विधायक ने कहा, हर समय खुला है दरवाजा

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़ एनडीए में शामिल होने व नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेनेे के बाद बयानों का सिलसिला चला पड़ा है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बयान में कहा कि नीतीश कुमार के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला रहता है। अब नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ जाने के सवाल पर जदयू के भागलपुर से विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि यदि नीतीश कुमार वापस जाना चाहेंगे, तो उन पर विचार होगा। हमारा दरवाजा किसी के लिए बंद नहीं होता है।

ऐसे में क्या नीतीश कुमार फिर से महागठबंधन के साथ जाएंगे के सवाल पर, गोपाल मंडल ने कहा कि राजनीति में तो सबका दरवाजा खुला ही रहता है, किसी का दरवाजा बंद नहीं रहता। जब जरूरत पड़ेगी, जिसमें घुसना है, घुस जाएंगे।

वहीं नीतीश के फिर से पलटी मारने वाले सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि फिर से क्यों, अभी जिसके साथ चल रहे हैं, चलने दीजिए, अभी 2024 तक चलने दीजिये। आगे जो होगा, देखा जाएगा।

वहीं इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने साफ कर दिया था कि वह अब एनडीए के साथ आ गए हैं, तो यहीं रहेंगे और वह कहीं नहीं जाएंगे। वहीं मीडिया की तरफ से उनसे जब लालू यादव के बयान को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा था कि जिनको जो कुछ बोलना है, बोलता रहे, उससे मुझे कुछ लेना-देना नहीं है।

यह भी पढ़े: तेजस्वी की ‘जन विश्वास यात्रा’ 20 फरवरी से, 10 दिन में 32 जनसभाओं को करेंगे संबोधित.

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles