Saturday, May 17, 2025

नीतीश ने पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी से की बात, ‘भारत रत्न’ के लिए दी बधाई

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है।

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की सरकार की घोषणा के बाद नीतीश ने आडवाणी से दूरभाष पर बात की और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनका अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि आडवाणी का देश के विकास में बड़ा योगदान है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उन्होंने देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में काफी बेहतर कार्य किया। आडवाणी देश के सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं।

उन्होंने आगे लिखा, “वाजपेयी की सरकार में मुझे उनके सानिध्य में काम करने का मौका मिला। आडवाणी जी का स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहा है और उनसे कई चीजें सीखने का भी मौका मिला है।”

आडवाणी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिए जाने के केंद्र सरकार के निर्णय को स्वागतयोग्य बताते हुए नीतीश ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी अभिनंदन किया।

यह भी पढ़े: झारखंड में अब चंपई सोरेन सरकार, सीएम के अलावा दो मंत्रियों ने भी ली शपथ

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles