Thursday, May 15, 2025

बिहार : लड्डू बांटने को लेकर राजद और भाजपा विधायकों में घमासान

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयानों को लेकर प्रदेश की राजनीति तो गर्म है ही, इस बीच शुक्रवार को राजद और भाजपा के विधायक को लड्डू बांटने के मुद्दे पर भी घमासान देखने को मिला।

दरअसल, विधानसभा के बाहर भाजपा के विधायक नीतीश कुमार के बयानों के विरोध में धरना, प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच, राजद के कुछ विधायक आरक्षण संशोधन विधेयक के पास होने की खुशी में लड्डू बांट रहे थे।

राजद के विधायक धरने पर बैठे भाजपा विधायकों को भी लड्डू खिलाने का प्रयास किया, जिससे भाजपा के विधायक नाराज हो गए।

इसी बीच, भाजपा के किसी विधायक ने लड्डू का डब्बा फेंक दिया। इसी को लेकर भाजपा और राजद के विधायक आमने सामने आ गए।

दोनो ओर से गर्मागर्म बहस भी हुई। विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा इस दौरान बीच में आए और दोनों तरफ के विधायकों को समझा बुझाकर अलग किया। इसके बाद मामला समाप्त हुआ।

यह भी पढ़े: नीतीश की ‘बुद्धि-शुद्धि’ के लिए हम कार्यकर्ताओं ने किया हवन, कहा- ‘महिला-दलितों का किया अपमान, मांगें माफी’

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles