Thursday, May 15, 2025

जदयू ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर कसा तंज

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। प्याज सहित अन्य खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमत को लेकर बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार तंज कसा है। नीतीश कुमार की पार्टी ने अपने अधिकारिक एक्स से एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि दिल उतना नहीं रोया तन्हाई में, जितना रो रहा है मोदी जी की महंगाई में।

जदयू द्वारा जारी वीडियो में क्रिकेट के जरिए तंज कसते हुए कहा गया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले दिनों शतक बनाने से चूक गए, लेकिन मोदी जी के राज में प्याज सेंचुरी बनाने के करीब पहुंच गया है। कीमतों के मामले में प्याज लगातार धुंआधार पारी खेल रहा है।

वीडियो में महंगाई को राष्ट्रीय विपत्ति बताते हुए कहा गया कि लगातार जनता की आंखों से आंसू निकाल रहा है। महंगाई अब राष्ट्रीय विपत्ति बन चुकी है। क्या अमीर क्या गरीब सबको यह महंगाई डायन खाए जा रही है।

वीडियो में यह भी कहा गया है कि रसोई महंगी, दवाई महंगी, पढ़ाई महंगी, यात्रा महंगी। अगर कुछ सस्ता हुआ है तो वह है मोदी जी का भाषण।

जदयू के इस वीडियो के अंत में कहा गया है कि वैसे भी राहत भरी खबर आने वाली है और 2024 में आप जाने वाले हैं।

यह भी पढ़े: फोन टैपिंग का फालतू आरोप लगाकर देश का समय बर्बाद कर रहे हैं राहुल गांधी : मालवीय

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles