Wednesday, May 14, 2025

बिहार : प्रेमिका ने फोन कर प्रेमी को बुलाया, परिजनों ने मारपीट कर काट दिया प्राइवेट पार्ट

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में प्रेमिका के बुलाए जाने पर एक प्रेमी को जाना महंगा पड़ गया। आरोप है कि प्रेमी के साथ मारपीट की गई और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया गया। इस मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है।

पुलिस के मुताबिक, नगर थाना के गोला बांध रोड निवासी एक युवक का प्रेम एक युवती के साथ लंबे समय से चल रहा था।

आरोप है कि युवती ने अपने प्रेमी को किसी बहाने से बुलाया। इसके बाद प्रेमी युवक को उसके परिजनों ने पकड़ लिया और जमकर मारपीट की और उसके प्राइवेट पार्ट को धारदार हथियार से काट दिया।

युवक के पिता ने बताया कि युवक का इलाज फिलहाल एक निजी अस्पताल में चल रहा है। दर्ज प्राथमिकी में युवती के मां, पिता और भाई को नामजद आरोपी बनाया गया है।

नगर थाना के प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस अस्पताल में भर्ती युवक का बयान दर्ज कर आगे की कारवाई करेगी।

आरोपी फिलहाल फरार हैं, तलाशी के लिए टीम बनाई गई है।

यह भी पढ़े: दुर्गा पूजा के पहले नीतीश सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, प्रोन्नति योग्य कर्मियों को मिलेगा प्रभार

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles