Tuesday, May 13, 2025

बिहार में इस साल 203 प्रजातियों के 70 हजार पक्षी पहुंचे

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार में इस साल 203 प्रजातियों के करीब 70 हजार पक्षी पहुंचे। जलीय पक्षियों की यह गणना प्रदेश के 26 जिलों के 76 आर्द्रभूमियों (वैटलैंड) में की गई।

वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग की ओर से इस वर्ष राज्य के 26 जिलों में 30 जनवरी से लेकर 12 फरवरी के बीच 76 हजार वैटलैंड में रहने वाले पक्षियों का सर्वे कराया गया।

इस दौरान प्रदेश में 203 प्रजातियों के 69,935 पक्षी पाए गए।

गणना करने के लिए करीब 200 लोगों की 16 टीमों को लगाया गया था।

बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा रविवार को गणना रिपोर्ट जारी की गई।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य के 26 जिलों में 30 जनवरी से लेकर 12 फरवरी के बीच 76 हजार वैटलैंड में जलीय पक्षियों की गणना करवाई गई।

उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल पक्षियों की संख्या 24 हजार से भी अधिक है।

यह भी पढ़े: न्यूज़क्लिक के संपादक व एचआर प्रमुख की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश सुरक्षित

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles