तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। कई संपर्क मार्ग लगातार बाधित होने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भारी बारिश से उफान पर आए गदेरे से चमोली में बद्रीनाथ राजमार्ग पागल नाले में बाधित हो गया है। नाला के उफान पर आने से मार्ग बह गया है। हाईवे पर मलबा और पत्थर लगातार गिर रहे हैं।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना का कहना है कि लगातार बारिश के कारण पागल नाला बाधित हो रहा है, जिसे बारिश रुकने के बाद सुचारु किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आवाजाही में सतर्कता बरतने की अपील की है।
एसडीआरएफ की टीम ने एक व्यक्ति को पागल नाले के पास भूस्खलन के कारण फंसे होने की सूचना के बाद सकुशल रेस्क्यू किया।