Wednesday, January 22, 2025

राहुल गांधी अंतिम समय पर भाषण देने से क्यों हटे पीछे? प्रल्हाद जोशी के सवाल पर लोक सभा में तीखी बहस

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोक सभा के अंदर बहस शुरू हो गई है। हालांकि बहस शुरू होने से पहले ही राहुल गांधी के अंतिम समय में भाषण नहीं देने के फैसले पर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सवाल उठाया जिसके बाद सदन के अंदर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और प्रल्हाद जोशी के बीच तीखी बहस भी हुई।

केंद्रीय मंत्री जोशी ने गौरव गोगोई द्वारा भाषण की शुरुआत करने पर सदन में खड़े होकर यह कहा कि उन्हें यह जानकारी मिली थी कि कांग्रेस की तरफ से लोक सभा को यह सूचना दी गई कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत गौरव गोगोई की बजाय राहुल गांधी करेंगे लेकिन ऐसा क्या हो गया कि अंतिम समय पर राहुल गांधी भाषण देने से पीछे हट गए और अब गौरव गोगोई ही बोल रहे हैं।

जोशी के इतना कहते ही लोक सभा में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में गौरव गोगोई ने सीधे-सीधे स्पीकर आफिस की गोपनीयता और केंद्रीय मंत्री को मिली जानकारी के सोर्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्पीकर के चेंबर में क्या-क्या बातें होती हैं, क्या यह सार्वजनिक करना सही है क्योंकि उन्होंने कभी यह सार्वजनिक नहीं किया कि स्पीकर चैम्बर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या-क्या कहा ?

कांग्रेस सांसद के इस बयान पर विरोध जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खड़े होकर कहा कि कांग्रेस सांसद गंभीर आरोप लगा रहे हैं, प्रधानमंत्री का नाम ले रहे हैं ,उन्हें सदन में सारी बातें बतानी चाहिए।

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी गौरव गोगोई को नसीहत देते हुए कहा कि उनका चेंबर भी सदन है और कभी भी किसी सदस्य को ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए जिसमें कोई तथ्य ना हो। उन्होंने गौरव गोगोई को सदन की गरिमा और परंपरा के अनुसार ही बोलने की हिदायत दी।

वहीं कांग्रेस सांसद के आरोप पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी के भाषण देने की जो बात कही वह पब्लिक डोमेन में है, मीडिया को भी इन्होंने बताया है और अब इस तरह से सदन में अनाप-शनाप आरोप नहीं लगा सकते।

आपको बता दें कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस ने तय किया था कि लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत गौरव गोगोई की बजाए राहुल गांधी करेंगे लेकिन अंतिम समय पर अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए कांग्रेस ने यह तय किया गौरव गोगोई ही चर्चा की शुरुआत करेंगे।

यह भी पढ़े: अविश्वास प्रस्ताव का मूलमंत्र बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना है : निशिकांत दुबे

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles