Wednesday, January 22, 2025

मुजफ्फरपुर में आशुतोष शाही हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रद्युमन, गोविंद गिरफ्तार

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके तीन निजी सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में बिहार एसटीएफ ने मुख्य आरोपी प्रद्युमन शर्मा उर्फ मन्टु शर्मा एवं गोविन्द कुमार शर्मा को तमिलनाडु के रामेश्वरम् से गिरफ्तार कर लिया।

 पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मुजफ्फरपुर का कुख्यात अपराधी एवं आशुतोष शाही हत्या कांड का मुख्य अभियुक्त प्रद्युमन उर्फ मन्टु शर्मा एवं गोविन्द को तमिलनाडु के रामेश्वरम् से गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि हत्याकांड के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अन्य राज्यों में भी एसटीएफ द्वारा छापामारी की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक प्रद्युमन शर्मा उर्फ मन्टु शर्मा के विरूद्ध मुजफ्फरपुर एवं पटना जिला के विभिन्न थानों में हत्या एवं रंगदारी का पूर्व से 15 मामले दर्ज हैं जबकि गोविन्द कुमार शर्मा के विरूद्ध मुजफ्फरपुर के विभिन्न थानों में हत्या एवं रंगदारी का पूर्व से 5 मामले दर्ज हैं।

दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार लाया जा रहा है।

बता दें कि 21 जुलाई को प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही अपने तीन निजी सुरक्षा गार्ड के साथ शुक्रवार की रात मारवाड़ी हाईस्कूल चंदवारा स्थित अधिवक्ता सैयद कासिम हसन के आवास पर उनसे मिलने गए थे। वकील के आवासीय कार्यालय में लोग बात कर रहे थे। इसी क्रम में बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियार से अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।

इस घटना में शाही और दो सुरक्षाकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य सुरक्षाकर्मी इलाज के दौरान दो दिन पहले दम तोड

यह भी पढ़े: असम में बीजेपी के पूर्व विधायक ने की अजान पर रोक लगाने की मांग

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles