Monday, January 20, 2025

नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में ग्रामीणों को पीटा, एक की हत्या

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। भाकपा माओवादी नक्सलियों ने झारखंड के लातेहार और चतरा में आतंक मचाया है। लातेहार में नक्सलियों ने जहां एक ग्रामीण की हत्या कर दी, वहीं चतरा में दो जेसीबी मशीनों को आग के हवाले कर दिया।

लातेहार की घटना के बारे में बताया गया कि बीती रात नक्सलियों के दस्ते ने नेतरहाट थाना क्षेत्र की दुरुप पंचायत के दौना गांव में धावा बोला। उन्होंने कई घरों से लोगों को खींच-खींचकर बाहर निकाला। एक जगह इकट्ठा कर पुलिस की मुखबिरी के आरोप में सभी की पिटाई की गई। इसी दौरान देवकुमार प्रजापति की भी पिटाई की गई और इसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी।

देवकुमार वन विभाग में काम करता था। जाते हुए नक्सलियों ने धमकाया कि जो लोग पुलिस की मुखबिरी करेंगे, उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गुरुवार को गांव पहुंची और मारे गए युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इधर, चतरा जिले में लावालौंग थाना क्षेत्र के टुनगुन गांव में नक्सलियों के एक हथियारबंद दस्ते ने एक ठेकेदार शंकर साव की दो जेसीबी मशीनों में आग लगा दी। ये मशीनें टुनगुन से बघार गांव के बीच बन रही सड़क के निर्माण कार्य में लगाई गई थी। आग लगाने वाले दस्ते ने चेतावनी दी कि अगर ठेकेदार मांगी गई रकम का भुगतान नहीं करता है तो इससे भी बड़ी घटना अंजाम दी जाएगी। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़े: जमशेदपुर : बैंक ऑफ इंडिया में 9.24 करोड़ का लोन स्कैम, दो मैनेजरों सहित 27 पर एफआईआर

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles