Sunday, January 19, 2025

छत्तीसगढ़ : रायपुर में विहिप की बैठक बड़ी बैठक, धर्मांतरण, लव जिहाद का मुद्दा उठेगा

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की केंद्रीय प्रबंध समिति की तीन दिवसीय बैठक इस बार छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने जा रही है। 24 जून (शनिवार) से शुरू होने वाली विहिप की यह महत्वपूर्ण बैठक 26 जून तक चलेगी और इस बैठक में धर्मांतरण, लव जिहाद, गो हत्या, मंदिरों की सरकारी अधिगृहण से मुक्ति के साथ-साथ संगठन के विस्तार से जुड़े कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी। विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय बैठक में संगठन की 2024 में होने वाली षष्ठीपूर्ति यानी 60 वर्ष के लक्ष्य तय करने के साथ उसे पूरा करने के लिए व्यापक कार्य-योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विहिप अपने सेवा कार्यों को और ज्यादा तेजी से करने के साथ धर्मांतरण, लव जिहाद, गो हत्या व मंदिरों की सरकारी अधिगृहण से मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी मंथन करेगी।

बैठक में विहिप अध्यक्ष डॉ आर एन सिंह और केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार के अलावा देश भर से विहिप के लगभग 200 पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने आगे कहा कि विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की 24 से 26 जून तक माहेश्वरी भवन रायपुर में आयोजित बैठक में संगठन के ²ढ़ीकरण व विस्तार के साथ हितचिंतकों की संख्या 72 लाख से 1 करोड़ तक ले जाने की भी योजना बनेगी।

अभी पूरे देश में विहिप की 65 हजार समितियां हैं, जिनको 1 लाख तक ले जाया जाएगा। पिछली केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल ने बैठक में निर्णय लिया है कि सभी संत देश भर में घर-घर जा कर हिन्दू समाज का जन-जागरण करेंगे। बजरंग दल के कार्यकर्ता शौर्य यात्राएं निकालेंगे। इसके अलावा भी बैठक में कुछ अन्य अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़े: विपक्षी एकता बैठक की निकली हवा : सुशील मोदी

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles