Saturday, January 18, 2025

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना : आईएमडी

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

आईएमडी ने आज सुबह एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली के अलग-अलग स्थानों (बवाना, कंझावला, रोहिणी, मुंडका, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका), एनसीआरए (बहादुरगढ़) के आस-पास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

उन्होंने ट्वीट किया, दिल्ली (पालम, आईजीआई एयरपोर्ट), एनसीआर (गुरुग्राम, मानेसर) फरुखनगर, सोहाना, नूंह (हरियाणा) मुरादाबाद, संभल, बिल्लारी, चंदौसी, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहाजोई, शिकारपुर, पहासू, देबई, नरौरा, अतरौली, अलीगढ़, कासगंज, इगलास, सिकंदरा राव, हाथरस, जलेसर, एटा, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद (यूपी) भिवाड़ी, तिजारा, अलवर, नगर, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़ ( राजस्थान)के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, एनसीआर (छपरौला, दादरी, ग्रेटर नोएडा) मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड़, गुलावती, सिकंदराबाद (यूपी) के आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी।

यह भी पढ़े: बिहार : योगाभ्यास के दौरान केंद्रीय मंत्री पारस की तबीयत बिगड़ी

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles