Saturday, January 18, 2025

बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच बैठकों का दौर, 23 जून बेहद अहम

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच इस महीने बैठकों के दौर भी जारी हैं। बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हो रही है तो अगले कुछ दिनों में दो अन्य बैठक भी प्रस्तावित हैं।

पटना में शनिवार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की बैठक हो रही है। इस बैठक में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस बैठक के बाद 22 और 23 जून को पटना के अशोक सम्राट कन्वेशन सेंटर में जी-20 की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में देश-विदेश के करीब 200 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

बताया जाता है कि 20 जून से प्रतिनिधियों के आने का सिलसिला शुरू होगा। जी-20 की बैठक में आने वाले देश-विदेश के करीब 200 प्रतिनिधि बिहार के पर्यटन स्थल और संस्कृति को जानेंगे। साथ ही बिहार की ऐतिहासिक धरोहरों को देखेंगे।

इसके बाद देश की राजनीति के परि²श्य में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होनी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए लगातार अभियान चलाए हुए हैं। इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के भी आने की सूचना है। इस बैठक में आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, वामपंथी दल सहित 15 से अधिक पार्टियों के बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि इन बैठकों के बीच ही राज्य में बड़ा सियासी उलटफेर भी देखने को मिला। जब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संतोष सुमन ने नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़े: पंचायत चुनाव: केंद्रीय बलों की तैनाती के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बंगाल सरकार, सियासी घमासान तेज

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles