Thursday, January 16, 2025

बिहार के अवैध बालू कारोबार को लेकर झारखंड के धनबाद, हजारीबाग में ईडी के छापे

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)।  बिहार में अवैध बालू खनन मामले में ईडी झारखंड के धनबाद और हजारीबाग में कई कारोबारियों के आधा दर्जन ठिकानों पर सोमवार सुबह से छापेमारी कर रही है। धनबाद में एक साथ पांच जगहों पर छापामारी की जा रही है। सदर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक रोड स्थित कारोबारी जय नारायण सिंह उर्फ जगन सिंह के आवास, चंचनी कॉलोनी में अशोक जिंदल के आवास, सिंदरी स्थित सुरेंद्र जिंदल के आवास के अलावा धीरेंद्रपुरम और धैया में ईडी की अलग-अलग टीमें अहले सुबह पहुंचीं। सभी जगहों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इन सभी कारोबारियों की बिहार के बालू कारोबार में भागीदारी रही है।

हजारीबाग में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजय सिंह के मिशन रोड स्थित आवास पर भी छापामारी चल रही है। ईडी सूत्रों के अनुसार बिहार के औरंगाबाद और डेहरी ऑन सोन में बालू के अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यह कार्रवाई चल रही है। खबर है कि कोलकाता और बिहार के औरंगाबाद में भी कई ठिकानों पर छापामारी चल रही है।

बता दें कि औरंगाबाद में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ पिछले साल आर्थिक अपराध इकाई ने भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई की थी। दो आईपीएस अफसरों को निलंबित भी कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: 32 साल पुराने हत्या के एक मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles