Thursday, January 16, 2025

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में पढ़ा जाएगा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का संदेश

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई, रविवार को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं कराए जाने को लेकर समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान कर रखा है। सरकार और विपक्ष के बीच नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर जारी विवाद के बीच यह बताया जा रहा है कि उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा सभापति जगदीप धनखड़ का बधाई संदेश भी पढ़ा जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा सभापति जगदीप धनखड़ का बधाई संदेश पढ़ सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, संसद के नए भवन के उद्घाटन का समारोह रविवार को सुबह 7:30 बजे के लगभग शुरू होने की संभावना है। वैदिक रीति से विशेष पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी। यह विशेष पूजा लगभग डेढ़ घंटे तक चलने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इस विशेष पूजा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश के भी मौजूद रहने की संभावना है।

पूजा और मंत्रोच्चार के दौरान तमिलनाडु के विभिन्न मठों से आए 20 स्वामी और विशेष पुजारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पवित्र सेंगोल सौंपेंगे जिसे 9 बजे के लगभग लोक सभा अध्यक्ष के आसन के समीप स्थापित किया जाएगा। इसके बाद लगभग आधे घंटे तक प्रार्थना सभा होगी जिसमें शंकराचार्य, साधु-संत और कई विद्वान पंडित मौजूद रहेंगे।

इसके बाद उद्घाटन के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए गए विशिष्ट अतिथि और सांसद नए संसद भवन के अंदर बने लोक सभा के कक्ष में पहुंचेंगे। यह समारोह दोपहर 12 बजे के बाद ही शुरू होने की संभावना है।

नए संसद भवन के उद्घाटन के इस मुख्य समारोह के लिए पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोक सभा के पूर्व अध्यक्षों के साथ-साथ अन्य कई नेताओं को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम के इस चरण की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ होगी और इसके बाद दो शार्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जायेगी।

राज्य सभा उपसभापति हरिवंश, राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ का बधाई संदेश पढ़ेंगे। राज्य सभा में विपक्ष का नेता होने के तौर पर मल्लिकार्जुन खरगे के भी बोलने का कार्यक्रम तय है। हालांकि कांग्रेस ने इस उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान कर रखा है। संसद भवन परिसर के कस्टोडियन होने के नाते लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

संसद के इस नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार और स्मरणीय बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के साथ ही इस उद्घाटन कार्यक्रम का समापन होगा।

यह भी पढ़े: कर्नाटक : मुस्लिम महिला के साथ घूमने पर हिंदू युवक की पिटाई

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles