Tuesday, May 13, 2025

दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर कार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, 40 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। 40 सवारियों को लेकर जा रही यात्री बस रविवार को हादसे का शिकार हो गई। दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर रुड़की के समीप हादसा एक कार को बचाने के चक्कर में हुआ। दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर रुड़की के समीप मुजफ्फरनगर डिपो की बस सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।

तीन यात्रियों को ज्यादा चोट थी, जिन्हें रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें रोडवेज बस चालक भी शामिल है। रविवार को 40 सवारियों को लेकर जा रही यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। घटना के दौरान कार चालक फरार हो गया। दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों ने दूसरी बस से आगे की यात्रा की।

यह भी पढ़े: बिहार: जंगल से भटककर घर में घुसा बाघ, वनकर्मियों की टीम ने किया रेस्क्यू

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles