तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के पुलिसकर्मियों के लिए एक सख्ती भरी खबर सामने आ रही है कि कोई भी पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेगा। वहीं बिहार पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के प्रयोग के लिए भी पुलिस मुख्यालय ने सख्त गाइड लाइन जारी किया है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए कड़े आदेश में कहा गया है कि अगर फिल्ड में ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए पुलिसकर्मी पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय द्वारा सोशल मीडिया पर लिखने को लेकर भी पुलिसकर्मियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है।
जारी गाइडलाइन में बताया गया है कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के दौरान मोबाइल का उपयोग करने की शिकायत लगातार पुलिस मुख्यालय को मिल रही थी। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों के अकाउंट से सोशल मीडिया पर से जुड़ी कोई भी जानकारी सार्वजनिक करने के मामले लगातार सामने आ रहे थे। इस वजह से पुलिस मुख्यालय को सख्त कदम उठाना पड़ा है। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यालय का मानना है कि ऐसा काम करने से आम जनता के बीच पुलिस की छवि पर नकारात्मक असर पड़ता है। पुलिस मुख्यालय का मानना है कि पुलिस का काम विशेष प्रकार का है। कर्तव्य के दौरान हमेशा सजग रहना पड़ता है सभी अधिकारी और जवान से उच्च अनुशासन की अपेक्षा की जाती है। ड्यूटी में रहते हुए भी बेवजह मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रयोग से ध्यान भटकता है और इसका कार्य पर भी असर पड़ता है।