Tuesday, April 16, 2024

ताबड़तोड़ कार्रवाई: पटना में भाजपा नेता की एजेंसी से 17 शराब की बोतलें जब्त

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। पटना पुलिस ने गुरुवार सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के परिसर से भारत में बनी विदेशी शराब की 17 बोतलें जब्त की हैं। भाजपा नेता नीलेश मुखिया दीघा इलाके में एक शीतल पेय एजेंसी के मालिक हैं। पटना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शीतल पेय एजेंसी पर छापा मारकर आधा दर्जन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि मुखिया मौके से भागने में सफल रहा।

मामले में एक जांच अधिकारी आर.के. वर्मा ने कहा, “हमने विशेष सूचना मिलने के बाद छापेमारी की है। छापे के समय मौजूद नीलेश मुखिया के कार्यालय केबिन से शराब की बोतलें मिलीं। जब हमने केबिन में तलाशी शुरू की, तो वह परिसर से भागने में सफल रहा। हमने छापेमारी की वीडियोग्राफी की है।”

पुलिस अधिकारी ने कहा, “दीघा पुलिस स्टेशन में शराब निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। भाजपा नेता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।”

नीलेश मुखिया एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं, जिनके कई भाजपा मंत्रियों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं।

उन्होंने 2020 में डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ा और उनकी पत्नी पटना के दीघा इलाके की वार्ड पार्षद हैं।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles